चंदौली, अगस्त 9 -- पीडीडीयू नगर। संवाददाता । जिले में विकास के नाम पर किसानों के जमीन की लूट लगातार हो रही है। विकास के नाम पर विनाश करने का काम हो रहा है। चंदौली धान का कटोरा था। जिले के किसानों को भूखमरी के कगार पर सरकार और जिला प्रशासन पहुंचाना चाहता है। उक्त बातें पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने शनिवार को सपा कार्यालय में अगस्त क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बरहनी ब्लॉक के कई दर्जन गांवों की हजारों हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई हो रही है। जमीन के क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई। वहीं बंदरगाह के नाम पर मिल्कीपुर गांव के आसपास किसानों की जमीन बड़े पैमाने पर अधिग्रहित की गई है। साहूपुरी में किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर फैक्ट्री लगाई गई थी। उसमें हजारों लोग काम करते...