पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तदान संवाददाता। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने उनसे कुशल-क्षेम जाना। उन्होंने पीएम को पूर्णिया वासियों के सपने को पंख देने, वंन्दे भारत की सौगात देने और मखाना बोर्ड के गठन के लिए साधुवाद दिया। पीएम से पहले कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत एयरपोर्ट पर बुके देकर किया। कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ पूर्णिया की विकास योजनाओं औऱ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। इससे पहले एयरपोर्ट पर राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का भी स्वागत किया। कुशवाहा ने प्रधानमंत्री...