सीतामढ़ी, फरवरी 14 -- मधुबनी। शहर में लगभग 150 से अधिक व्यापारी साइकिल कारोबार से जुड़े हैं। करीब 10 साल पहले तक इनकी संख्या 500 से अधिक थी। विकास के दौर में लोग पारंपरिक साइकिल से दूर होते चले गए। आज स्थिति यह है कि व्यापारी ग्राहकों की ताक में लगे रहते हैं पर ग्राहक नहीं आते। दस वर्ष पहले साइकिल व्यापारियों का कारोबार इतना अच्छा था कि उन्हें खाने तक का समय नहीं मिलता था। दिन-रात ग्राहक आते थे और साइकिलों की बिक्री खूब हो रही थी। लेकिन समय के साथ विकास के नये प्रतिमानों को गढ़ने में साइकिल पिछड़ गई और इससे जुड़े कारोबारी परेशान रहने लगे। इलेक्ट्रिक स्कूटी, बाइक व स्मार्ट साइकिल ने साइकिल की बिक्री को खासा प्रभावित किया और धीरे-धीरे साइकिल कारोबार मंदा पड़ने लगा। समय के साथ व्यापारी कर्ज के दबाव में आ गए। कारीगरों को समय पर वेतन नहीं मिलने के ...