संतकबीरनगर, दिसम्बर 22 -- संकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संकबीरनगर जिले के मेंहदावल ब्लाक क्षेत्र का खरवनिया गांव सरकारी विकास योजनाओं के दावों की सच्चाई उजागर कर रहा है। कागजों में भले ही गांव को माडल विकास की तस्वीर में पेश किया गया हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। गांव की बदहाल सड़कें, कूड़े से पटी गलियां, बदबूदार नालियां और जल निकासी की गंभीर समस्या ग्रामीणों के लिए रोजाना की परेशानी बनी हुई है। सरकारी योजनाओं के तहत पंचायत भवन और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण तो कराया गया, लेकिन इनका सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सार्वजनिक शौचालय पर अक्सर ताला लटका रहता है, जिससे लोगों को मजबूरी में खुले में शौच जाना पड़ता है। वहीं पंचायत भवन में भी नियमित गतिविधियां और बैठकें न होने से यह भवन केवल नाम का रह गया है। ग्रामीणों ने ...