प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर खास विधायक आराधना मिश्रा मोना ने गुरुवार को क्षेत्र के भटनी, गोविन्दपुर, पूरे साधवराम, रामपुर बावली, मादामई, हरनाहर, जलेशरगंज में ग्रामीणों से मुलाकात की। इसके साथ ही विकास से जुड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। विधायक ने विकास योजनाओं में तेजी लाने को लेकर कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि सांसद प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में रामपुरखास में योजनागत विकास की मजबूती दिखती रहेगी। विकास के साथ जनसुविधाओं को लेकर वह रामपुरखास को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। विधायक ने गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के तहत मिट्टी की ढुलाई को लेकर सड़कों के क्षतिग्रस्त होने पर नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था यूपीडा के अधिशाषी अभियंता को फोन कर क्...