मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विकास कार्यों के आधार पर जनता एक बार फिर एनडीए की सरकार चुनेगी। वे शनिवार को सरैया में एनडीए के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में आज बिहार ने नई पहचान बनाई है। गांव-गांव तक सड़कें बनीं, हर घर तक बिजली पहुंची और अब हर वर्ग का विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां गिनाएं। मुख्यमंत्री ने पारू विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी मदन चौधरी को माला पहनाया। उन्होंने पारू विस की जनता से मदन चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने लोगों से आह्वान किया ...