सिमडेगा, दिसम्बर 9 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अंबेडकर चौक में आदिवासी छात्रसंघ के जिलाध्यक्ष रोशन डुंगडुंग की अध्यक्षता आदिवासी छात्रसंघ जिल समिति की बैठक हुई। बैठक में संयोजक अजय एक्का भी मुख्य रुप से उपस्थित थे। बैठक में पिछले रविवार को विकास केंद्र सामटोली में संगठन के नाम पर हुई बैठक पर आपति जताई गई। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा आदिवासी छात्र संघ जिला समिति की जानकारी एवं सहमति के बिना संगठन के नाम का दुरुपयोग करते हुए एक अनाधिकृत बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि आदिवासी छात्रसंघ जिला समिति ऐसे किसी भी अनधिकृत गतिविधि को मान्यता नहीं देता और इसकी कड़ी निंदा करता है। बैठक के बाद समीक्षा कर केंद्रीय समिति को प्रतिवेदन भेजी गई। साथ ही जल्द कार्रवाई करने की मांग भी रखी गई। अजय एक्का ने कहा कि आदिवासी छात्रसंघ हमेशा से छात्र-युव...