पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी चुनावी माहौल में जनता अब ऐसे नेता की तलाश में है, जो केवल वादे न करें बल्कि उन्हें निभाने की क्षमता भी रखता हो। क्षेत्र के लोगों ने स्पष्ट किया है कि "हमारा नेता ऐसा हो जिसके कथनी और करनी में कोई फर्क न हो"। जनता चाहती है कि उनका प्रतिनिधि ईमानदार, निष्ठावान और समाजसेवी हो, जो पूर्णिया के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भावना से कार्य करे। लोगों का कहना है कि नेता वही है जो जनता के दुख-सुख में हमेशा साथ खड़ा रहे, जो केवल मंचों से भाषण न दे बल्कि जमीन पर उतरकर जनता की समस्याओं को सुने और समाधान करें। समाज में आदर्श चरित्र वाला, सच्चाई के मार्ग पर चलने वाला और मेहनती व्यक्ति ही सच्चा नेता कहलाने योग्य है। क्षेत्रवासियों ने यह भी कहा कि उनका नेता वह हो जिसमें देशभक्ति की भावना कूट...