मऊ, फरवरी 15 -- मऊ। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत निषाद नगर मोहल्ला विकास की रोशनी से कोसे दूर है। मोहल्ले में बिजली आपूर्ति अब भी बांस और बल्ली के सहारे होती है, इसके कारण हमेशा हादसे डर लोगों को सताए रहता है। वहीं, आवागमन के लिए कोई भी पक्का मार्ग नहीं बनाया गया, नतीजतन मोहल्ले के निवासी बदहाल कच्चे मार्ग से होकर आवागमन करने के लिए विवश होते हैं। क्षेत्र में अबतक शुद्ध पेयजल के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। लोगों के पेयजल का सहारा हैंडपंप है। साथ ही घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए भी कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं है। बारिश के समय में तमसा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही लोगों के घरों में भी नदी का पानी घुस जाता है। स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों से समस्या के निदान की मांग उठाई, लेकिन समस्या का कोई भी निदान नही...