लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने जारी होने वाली रैंकिंग में मार्च महीने में खीरी जिला यूपी में 22वें स्थान पर रहा है। वहीं पड़ोसी जिला शाहजहांपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। पहले स्थान पर जालौन रहा है वहीं दूसरे पर अम्बेडकर नगर, चौथे स्थान पर हमीरपुर व मुजफ्फरनगर रहा है। सबसे फिसड्डी प्रयागराज 75वें स्थान पर प्रतापगढ़ 74वें और देवरिया को 73वां स्थान मिला है। खीरी जिला विकास योजनाओं में फिसड्डी रहा है। विकास में 60वीं रैंक आई वहीं राजस्व में सुधार हुआ है। राजस्व की रैंकिंग में जिले को पांचवा स्थान मिला है। सरकार से चलाई जा रही सभी योजनाओं की मानीटरिंग सीएम डैशबोर्ड पर होती है। सभी विभाग योजनाओं की प्रगति का विवरण दर्ज करते हैं। इसी के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। खीरी जिले की विकास की योजनाएं रैंकिंग में फिसड्डी आ ...