एटा, नवम्बर 12 -- जिले में प्रशिक्षु आईएएस पहली बार प्रशिक्षण लेने के लिए आए हैं। नीति आयोग की ओर से इसके पीछे जिले की प्रगति मानी जा रही है। पिछले एक वर्ष से लगातार सरकारी योजनाओं में प्रथम रैंक आ रही थी। माना जा रहा है इसीलिए नीति आयोग ने एटा को प्रशिक्षण के लिए चुना है। नीति आयोग की ओर से पहली पर आईएएस को प्रशिक्षर देने के लिए एटा भेजा गया है। इससे पहले कभी कोई आईएएस ट्रेनिंग के दौरान यहां पर प्रशिक्षण लेने के लिए नहीं आए। पहली बार इन प्रशिक्षु आईएएस को जनपद के अधिकारी भी प्रशिक्षण दे रहे है। हर एक चीज को बारीकी से बता रहे है। जनपद की हर चीज को रिकार्ड भी किया जा रहा है। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के 100वें फाउंडेशन कोर्स में एटा की हर चीज दर्ज की जाएगी। यहां की फसलें, प्रमुख उत्पादन आदि जैसे सभी चीजें शामिल है।...