सीतामढ़ी, अगस्त 2 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुरूकुल आर्य समाज आवासीय संस्कृत हाईस्कूल बैरगनिया का नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन शुक्रवार को तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने सरकार से सरकारी स्कूलो की तरह संस्कृत व मदरसा स्कूलों के आधारभूत संरचना की राशि उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर तीखा प्रहार कर कहा कि जदयू के सुप्रीमो नीतीश कुमार मदरसा की हितैषी का ढोल पीते हैं वहीं भाजपा हिंदू-हिंदू का नारा देकर अफवाहों की बदौलत वोट लेती है जबकि हिंदू की संस्कृति की सुरक्षा प्रदान करने वाली संस्कृत विद्यालय विकास की राह देख रहा है। उन्होंने विद्यालय कार्यालय भवन निर्माण के लिए प्रबंध समिति के सचिव विश्वनाथ गुप्ता तथा अध्यक्ष सुभाष यादव को धन्यवाद दिया। उन्ह...