बक्सर, सितम्बर 23 -- सत्ता संग्राम ----- बोले बक्सर विरोध का तरीका जनता के जनादेश का अपमान व विकास रोकने की है कोशिश दशहरा के पहले छोटे वाहनों के आवागमन के लिए मुख्य सड़क खोल दिया जाएगा फोटो संख्या- 16, कैप्सन- मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात रखते माले विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। माले विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने कहा कि जनता के बीच भाकपा (माले) की बढ़ती लोकप्रियता और विकास की इस नई उम्मीद से सत्ताधारी दल के कुछ लोग बौखलाहट में पुतला दहन कर विरोध कर रहे है। यह हरकत न सिर्फ जनता के जनादेश का अपमान है। बल्कि विकास कार्यों को रोकने की एक नाकाम कोशिश भी है। वे मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। विधायक ने कहा कि डुमरांव की जनता जमीनी हकीकत को देख रही है। कहा कि ...