पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। जहां एक ओर सरकार स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं पर जोर दे रही है, वहीं पूर्णिया शहर आज भी जलजमाव जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। इसी को लेकर पूर्णिया सिविल सोसायटी के अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने नगर निगम के आयुक्त कुमार मंगलम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। पूर्णिया सिविल सोसायटी का कहना है कि शहर के प्रमुख मार्गों, मोहल्लों और वार्डों में मानसून के आते ही जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है। नालों की सफाई समय पर नहीं होती, अतिक्रमण हटाने की कोई ठोस योजना नहीं दिखती और पहले से बने नाले अब बेकार साबित हो रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि 3 अगस्त को दो घंटे की बारिश के चलते पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया। कई दुकानों में पानी घुस गया औ...