मधुबनी, नवम्बर 6 -- जयनगर। जयनगर डीबी कॉलेज मैदान में गुरुवार को खजौली के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद के समर्थन में यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व बीजेपी नेता भोजपुरी फ़िल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने चुनावी कार्यक्रम को संबोधित किया। विशाल जन सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता नप के मुख्य पार्षद व जदयू के जिला उपाध्यक्ष कैलाश पासवान एवं संचालन भाजपा नेता अमरेश झा ने किया। कहा कि बिहार में फिर एनडीए की सरकार बन रही है। विकास की रफ्तार को और तेज करने को एनडीए को जितावें। आरोप लगाया कि राजद की सरकार ने बिहार को लूटा। नीतीश कुमार ने बिहार को बनाया है।पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है।एनडीए सरकार सेवा भावना से काम करती है। विकास की रफ्तार को रुकने नहीं देना है। अरुण शंकर प्रसाद ने क्षेत्र मे...