सिमडेगा, फरवरी 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने आरानी धरनाटुपू गांव के पहुंच पथ में स्थित नाला में पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावे विधायक मद से सराईपानी से धरनाटुपू तक निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन भी किया। पुलिया निर्माण का शिलान्यास एवं पीसीसी पथ का उद्घाटन विधायक भूषण बाड़ा ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि जिले में लगातार योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है जो विकास की रफतार को बयां कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं लाने के साथ साथ उसे धरातल में उतारने का कार्य किया जा रहा है। विधायक ने कहा उनका राजनीतिक जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित है। जनता की सेवा करने के उद्देश्य से राजनीतिक में उन्होंने कदम रखा है। सिमडेगा विधानसभा को एक विकसित विधानस...