गोपालगंज, जून 23 -- कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को हुई विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा उपस्थित पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से कार्य करने के दिए सख्त निर्देश गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को जिले के विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की प्रगति, राजस्व वसूली, अधिप्राप्ति लक्ष्य व अन्य प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम पवन कुमार सिन्हा ने की। डीएम ने ने सख्त लहजे में पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए तेजी से धरातल पर उतारने के लिए भू-अर्जन से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें। गोपालगंज बाईपास, कटेया बाईपास और बैरिया बाईपास के लिए भू अर्जन कार्य में तेजी लाएं। चंवर व कृषि विकास के तहत किसानों को लाभान्व...