गोपालगंज, मई 19 -- गोपालगंज, कटेया और बैरिया बाईपास की भू-अर्जन प्रक्रिया में तेजी लाने का दिया निर्देश गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को सतर्क रहने को कहा गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच. ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़ी हर योजना को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में धरातल पर उतारना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही और शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने गोपालगंज, कटेया और बैरिया बाईपास की भू-अर्जन प्रक्रिया म...