गया, जून 3 -- विकास की योजनाएं अंतिम पायदान तक पहुंचाएंगे: डीएम जनता दरबार में आयी शिकायतों का दस दिन में हो निपटारा शंशाक शुभंकर ने डीएम का पद संभाला, पहले नालंदा के डीएम थे पहले दिन 23 लोगों की शिकायतें सुनीं, अधिकारियों ने मिले - डीएम का स्वागत गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी के नए डीएम शशांक शुभंकर ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने ज्ञान व मोक्ष की भूमि गया जी में डीएम के रुप पदस्थापित होने पर प्रसन्नता जाहिर की। मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गया जी की विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था के साथ विकास कार्य उनकी पहली प्राथमिकता होगी। शशांक ने कहा कि जिले के अंतिम पायदान के लोगों तक सरकार की कल्याणकारी और विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे। इससे पहले अधिकारियों ने गया जी पहुंचने पर प...