रुद्रपुर, जून 13 -- विधायक तिलक राज बेहड़ ने लगभग 54 लाख की लागत से निर्मित 6 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि ग्राम नजीमाबाद को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। शुक्रवार को बेहड़ ने राज्य योजना के अंतर्गत 36.70 लाख रुपये की लागत से पुन: निर्मित डम्पी फार्म से ग्राम बखपुर 1 किमी मार्ग का लोकार्पण किया। वहीं विधायक निधि के 3 लाख रुपये से निर्मित ग्राम खुरपिया के मंदिर में निर्माण कार्य, 2.50 रुपये की लागत से कलकत्ता फार्म की विभिन्न गलियों में सीसी मार्ग निर्माण, 2.79 लाख रुपये की लागत से ग्राम नजीमाबाद मत्स्य कालोनी की विभिन्न गलियों में सीसी मार्ग निर्माण, 3.79 लाख रुपये की लागत से ग्राम नजीमाबाद में सीसी रोड का निर्माण, 5 लाख रुपये की लागत से ग्राम धौराडाम जीरोबंदा के गुरुद्वारा साहिब में टीन शैड व फर्श के निर्...