बोकारो, सितम्बर 9 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन मास्टर ट्रेनर सह सीओ अफताब आलम, बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जितेंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सीओ ने कहा कि यह अभियान भारत सरकार की जनजातीय कार्य मंत्रालय का राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण और समावेशी विकास को बढ़ावा देना है। यह रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत संचालित होता है, जिसका फोकस सेवा, समर्पण और सुशासन के माध्यम से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। गोमिया प्रखंड के 72 आदिवासी गांवों के परिवारों को आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं से जोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल ...