कौशाम्बी, फरवरी 25 -- पिछले दस वर्षों में जनपद भर में करीब एक करोड़ पौधे लगाए गए। इस पर करोड़ों रुपये खर्च भी हो गए। लेकिन जनपद में हरियाली है कि दिखती नहीं। जंगलों में वन्य जीवों व पक्षियों का कोलाहल होना चाहिए था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वन्य क्षेत्र बढ़ने के बजाय शून्य की ओर जा रहा है। जितने पौधे लगे वह तो बचे नहीं, उससे ज्यादा पौधे जिले के विकास की भेंट चढ़ गए। धरातल की हकीकत अफसरों को मुंह चिढ़ा रही है, फिर भी रिकार्ड तोड़ पौधे लगाने के दावे किए जा रहे हैं। जिले में दस साल के भीतर लगभग एक करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। पौधरोपण अभियान में हर साल नया रिकार्ड बनाया जा रहा है। सरकार का करोड़ों रुपया खर्च भी हो चुका है। गांव से लेकर शहरभर में अभियान के तहत पौधरोपण का कार्य हर साल होता है। स्कूल के छात्रों से लेकर जनप्रतिनिधि तक पौधरोपण के अभियान में...