फिरोजाबाद, जनवरी 1 -- थाना नारखी क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में प्रधान से विकास कार्य की बात करने पर प्रधान भड़क गया। प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर विकास की बात करने वाले ग्रामीण के घर पर हमला बोल दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान एवं उसके आधा दर्जन से अधिक साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर दूसरे पक्ष से प्रधान ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। थाना नारखी के भूड़ा शेरपुर निवासी कौशलेंद्र पाल सिंह का कहना है कि वह बुधवार की शाम सात बजे करीब नया बांस निवासी गांव के प्रधान गजेंद्र पाल सिंह से मिला तथा गांव में विकास कार्य कराने के लिए कहा तो ग्राम प्रधान भड़क गए। आरोप है कि इसके बाद ग्राम प्रधान गजेंद्र अपने गांव से सुरेश चंद्र, दौजराम, महेश चंद्र, अजय, विकास, लोकेंद्र, रामनाथ, रमेश बाबू को लेकर गांव में आए। लाठी-डंडे एवं सरिया ल...