गुमला, मई 8 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा-बसिया प्रखंड की सीमा पर स्थित बसिया पंचायत अंतर्गत बम्बयारी जर्राटांड़ गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। बसिया प्रखंड मुख्यालय से मात्र आठ किलोमीटर दूर स्थित इस गांव तक पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता भी नहीं है। यहां सड़क, पेयजल और चेकडैम जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। गांव में एसटी परिवारों के 12 घर हैं, जिनमें लगभग 70-80 लोग रहते हैं।गांव में न तो चापाकल है और न ही जलमीनार। ग्रामीण विक्टोरिया टोप्पो के कूप से पानी पीते हैं, जिसका मुंडेर आदिवासी विकास तिर्रा के सहयोग से बनाया गया है। अन्य कूपों का पानी दूषित होने के कारण उपयोग योग्य नहीं है। ग्रामीण लेयो टोप्पो, एमेल्डा टोप्पो, कारलियुस टोप्पो आदि का कहना है कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने जरूर आते हैं, लेकिन उसके बाद कोई झांकने नहीं आता।गा...