मथुरा, नवम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की परियोजनाओं में मानकों की अनदेखी की शिकायतें लगातार सामने आ रहीं हैं। अधिकारियों की शिथिलता के कारण ठेकेदार मन मुताबिक काम कर रहे हैं। इससे करोड़ों की लागत से बन रही इमारतों में बरतीं जा रहीं खामियों से इनके भविष्य पर सवाल खड़ हो रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार को उस समय सामने आया है जब मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने गोकुल में निर्माणाधीन टीएफसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में निर्माण में उपयोग हो रही शटरिंग अत्यधिक पुरानी होने पर नाराजगी जताई। कहा कि इसके कारण कॉलम संतुलित नहीं बन पा रहे हैं। उन्होंने तत्काल नई शटरिंग लगाने के आदेश दिए। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने शुक्रवार को गोकुल स्थित निर्माणाधीन टीएफसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ...