देवरिया, नवम्बर 9 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बरियारपुर के वार्ड नंबर पांच में शनिवार को सड़क, बिजली और नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास विधायक सुरेंद्र चौरसिया एवं नगर पंचायत अध्यक्ष किरन राजभर ने किया। विधायक ने नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यो को भाजपा सरकार की देन बताया। विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि रामपुर कारखाना विधानसभा में विकास की गंगा बह रही है और नगर पंचायत बरियारपुर भी अब एक आदर्श नगर पंचायत बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश के सभी नगर पंचायतों व नगरपालिका परिषदों में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए सरकार व्यापक पैमाने पर धन उपलब्ध करा रही है, जिससे नागरिक सुविधाओं का विकास हो रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष...