Ara, अक्टूबर 29 -- लोकतंत्र की असली ताकत जनता की आवाज होती है, और जब यही आवाज संकल्प बनकर विकास का रूप ले लेती है, तो क्षेत्र की तकदीर बदल जाती है। हमारा संकल्प है जनता की आवाज को शक्ति देना, हर संदेश को विकास में बदलना। इसी भावना को साकार करने का नेतृत्व कर रहे हैं एनडीए समर्थित जद (यू) के लोकप्रिय उम्मीदवार राधाचरण साह, जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को अपने हर कदम पर आत्मसात किए हुए हैं। संदेश विधानसभा क्षेत्र आज एक नई सोच, नई दिशा और नए उत्साह के साथ आगे बढ़ने को तैयार है। बीते वर्षों में एनडीए सरकार ने विकास के अनेक आयाम स्थापित किए हैं। सड़कों से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर रोजगार, और किसानों से लेकर युवाओं तक, हर वर्ग के उत्थान के लिए ठोस कार्य किए गए हैं। अब इस रफ्तार को और तेज़ करने का समय है, ताकि विकास की लहर हर घर, हर गली,...