नवादा, फरवरी 8 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा में विकास की नई इबारत लिखने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस पहल से नवादा की दिशा और दशा बदलने का रास्ता सुगम होगा। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 फरवरी को जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय जायजा लेंगे जबकि विभिन्न आयोजनों में भाग लेने के क्रम में करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह जिले के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं को लेकर गहन समीक्षा करेंगे। इस क्रम में योजनाओं को धरातल पर उतारने और इसकी पूर्णता को लेकर मुख्यमंत्री जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। तैयारियों में जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है। संवारा जा रहा आगमन स्थल से कलेक्ट्रेट तक मुख्यमंत्री के जिले में प्रवेश स्थल से लेकर सर्किट ह...