रामगढ़, नवम्बर 19 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में बुधवार को दिशा की बैठक हुई। इस दौरान विधायक रामगढ़ ममता देवी, विधायक मांडू निर्मल महतो, विधायक बड़कागांव रोशन लाल चौधरी, डीसी फैज अक अहमद मुमताज , अध्यक्ष जिला परिषद सुधा देवी सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान जिला में विकास की धीमी गति पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल बिफर पड़े। उन्होंने पूर्व की बैठक में जारी निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा कि पदाधिकारी केवल आंकड़ों के भ्रम जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। पदाधिकारियों की रिपोर्ट धरातल की स्थिति से मेल नहीं खा रही है। उन्होंने विकास योजनाओं में तेजी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ताकि आमलोगों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। ...