नवादा, नवम्बर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता नवादा शहर में भले ही लगातार विकास की नई इबारत लिखने की बातें की जाती हों, लेकिन हकीकत में शहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। नवादा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 स्थित कन्हाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप के मोहल्ले की स्थिति आज भी काफी बुरी है। यहां मोहल्ले के विस्तार के वक्त से ही लगभग 2.5 किलोमीटर लंबी एक महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हो सका है। यह अधूरी सड़क न केवल स्थानीय निवासियों के लिए एक दुःस्वप्न बन गई है, बल्कि यह जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के विकास के दावों पर भी एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है। वार्ड 10 का यह इलाका नवादा रेलवे स्टेशन के काफी करीब है और शहर के बाहरी हिस्सों को जोड़ता है। इस वजह से इसका स्थानिक महत्व भी है। लेकिन जहां...