सीवान, अप्रैल 30 -- गोरेयाकोठी, एक संवाददाता। प्रखंड में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जन आक्रोश चौपाल लगाई जा रही है। इसी कड़ी में गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड के बसांव पंचायत में कांग्रेसियों ने जन आक्रोश चौपाई लगाई। चौपाल में अपनी बात रखते हुए प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने कहा कि गोरेयाकोठी क्षेत्र विकास की दौड़ ने पिछड़ गया है। यहां सरकार व मौजूदा विधायक द्वारा अपेक्षित कार्य नहीं कराने से लोगों में आक्रोश है। सड़कों की जर्जर स्थिति से एक जगह से दूसरी जगह जाना मुश्किल है। बरसात में तो हाल और बुरा होता है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में लगभग यही स्थिति है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कहा कि आज प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से अफसरशाही का शिकार हो चुका है। जनता को रोजाना कार्यालय में अपम...