सिमडेगा, जुलाई 20 -- बानो, प्रतिनिधि। जिले के अंतिम छोर पर स्थित बानो प्रखंड को अब भी विकास की किरणों का इंतजार है। प्रखंड के जामुड़सोया, हुरपी गंझूटोली के बाद बेड़ाईरगी पंचायत के बदहाली सामने आई है। यहां भी अपने भविष्य को सवांरने के लिए छात्रों को अपने वर्तमान को संकट में डालना पड़ रहा है। बताया गया कि पंचायत के ससनटोली एवं रुगड़ी के बीच गढ़ा नाला में बारिश के मौसम में पानी भर जाता है। नाला में पुलिया नहीं होने के कारण स्कूल जाने वाले छात्रों को पानी से भरे नाले को पैदल पार करना पड़ता है जो खतरो से भरा होता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बारिश होती है तो नाले में पानी की धार भी काफी तेज होती है। तेज बारिश होने पर तो गांव टापू बन जाता है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि नाला में पुल नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हो रही है। साथ...