नई दिल्ली, अगस्त 18 -- पाकिस्तान से उपज रहे आतंकवाद को लेकर भारत दशकों से दुनिया को चेताता आ रहा है। कई बार पाकिस्तान के अंदर से भी आतंकवादियों को वित्तपोषित करने की आवाज उठती रहती हैं। लेकिन इस बार पाकिस्तान के तथाकथित लोकतंत्र के सबसे बड़े मंच से यह आवाज उठी है। सर्वदलीय सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए वरिष्ठ नेता और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के प्रमुख मौलना फजल-उर-रहमान ने अपनी केंद्रीय और प्रांतीय सरकारों पर आतंकवाद का वित्तपोषण करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जबरन वसूली और उग्रवाद के कारण पाकिस्तान राज्य डूबता जा रहा है। सर्वदलीय सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए मौलाना ने कहा, "खैबर पख्तूनख्वा से लेकर बलूचिस्तान और सिंध के कुछ हिस्सों में आतंकवादी समूह फल-फूल रहे हैं। इन क्षेत्रों पर सरकार का कोई वास्तविक नियंत्रण दिखाई...