वाराणसी, अप्रैल 24 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज गुरुवार को बनारस पहुंचीं। आर्य महिला पीजी कॉलेज में आयोजित महिला सम्मेलन में 'एक राष्ट्र एक चुनाव की पैरोकारी की। कहा कि बार-बार चुनावों पर होने वाला भारी खर्च कम होगा, संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव होगा। आचार संहिता लगने से चुनाव विकास में स्पीड ब्रेकर बन जाता है। सांसद ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर सभी के साथ दो मिनट मौन रखकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मंच से संबोधन की बजाय शिक्षिकाओं और छात्राओं के बीच जाकर उन्होंने संवाद किया। उन्होंने सभी को राष्ट्र के हित में हमेशा साथ खड़े होकर 'एक राष्ट्र एक चुनाव का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि 'एक राष्ट्र एक चुनाव नीति है, विचार और समाधान है। देश को बार-बार चुनाव प्रक्रिया से छुटकारा देकर हम एक ही बार लोकसभा ...