बिजनौर, अक्टूबर 8 -- भाजपा विधायक अशोक राणा ने नूरपुर मार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि धामपुर रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड का सौन्दर्यकरण इस बात का प्रमाण है कि भारत देश तरक्की की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता जन-जन के बीच बढ़ रही है और उनके नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है। विधायक राणा ने बताया कि दीपावली के अवसर पर आगामी 11 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव ठाठजट स्थित निज आवास पर भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन होगा। जिसमें जिलेभर से जनप्रतिनिधि, शुभचिंतक और रिश्तेदार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह सहित अन्य कार्यकर्त...