सिमडेगा, जून 10 -- केरसई/कुरडेग, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने सोमवार को पांच अलग अलग सड़क निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। सबसे पहले विधायक ने केरसई के करंगागुड़ी बाजुटोली भाया नावाटोली झीपाटोली सेमरटोली तक पथ निर्माण कार्य एवं करंगागुड़ी से बाघड़ेगा भाया ढिंगुरपानी मीचूटोली तक और किनकेल बाजार पथ से तुरकिनजोर पथ के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद मंसुर से भालू पहाड़ भाया पहारसाड़ा पंचायत भवन तक पथ निर्माण कार्य के सुदृढ़ीकरण, कुरडेग के खालीजोर बाजारटांड से सर्फमुंडा तक पथ निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सड़क गांवों को शहरों से जोड़ने वाली जीवनरेखा होती है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि हर पंचायत, हर टोला तक पक्की सड़क पहुंचे। गांव में पक्की सड़कें केवल सुविधा नहीं, सम्...