बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- सत्ता संग्राम विकास का नाम लेना ही भूल गए हैं विरोधी : विजय चौधरी कार्यकर्ता सम्मेलन में विरोधियों पर जमकर साधा निशाना मंत्री व सांसद ने कहा-विपक्षियों के झांसे में नहीं आएगी जनता फोटो : इस्लामपुर एनडीए : इस्लामपुर में शुक्रवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी और सांसद कौशलेंद्र कुमार का भव्य स्वागत करते एनडीए कार्यकर्ता। इस्लामपुर, निज संवाददाता। आज विरोधी दल के लोग विकास का नाम लेना भूल गए हैं। अगर कोई पूछ दे तो कहेंगे कि विकास थोड़े दिन के लिए हुआ है। दूसरी तरफ बोलते हैं कि हम मतदाता पुणरीक्षण का विरोध नहीं करते हैं। लेकिन, मतदाता पुनरीक्षण नहीं होना चाहिए। ये बातें इस्लामपुर पशु हाट में शुक्रवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मलेन में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे पांच सहयोगी दलों के नेताओ...