पटना, सितम्बर 18 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि एनडीए के शासन में विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। केंद्र की मोदी सरकार तोहफे में बिहार के लोगों को हवाई अड्डा से लेकर नयी रेललाइन और ट्रेनें भी दे रही है। इनसे संपर्कता तो बेहतर होगी ही, रोजी-रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। मिश्र ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के शुभारंभ से न केवल सीमांचल और कोसी के अंदर आनेवाले सात जिलों को फायदा होगा, बल्कि पूरे आसपास के सभी इलाकों का हवाई आवागमन भी बेहतर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...