नई दिल्ली, जनवरी 5 -- ठाणे महानगरपालिका चुनाव में बागी उम्मीदवार नितिन लांडगे ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के उम्मीदवार सिद्धार्थ पांडे को चुनौती दी है। लांडगे ने कहा कि अगर पांडे वार्ड नंबर 4 में अपने या अपने परिवार की ओर से किए गए किसी एक भी विकास कार्य को दिखा दें, तो वे तुरंत चुनावी दौड़ से हट जाएंगे। 15 जनवरी को होने वाले ठाणे चुनाव के लिए टिकट न मिलने पर लांडगे ने बगावत कर दी। उन्होंने पिछले सप्ताह युवा सेना की कोर कमिटी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने किया 3 लाख करोड़ का घोटाला, बीजेपी नेता ने लगाए गंभीर आरोप शिवसेना ने पूर्व पार्षद संजय पांडे के बेटे सिद्धार्थ पांडे को टिकट दिया, जिससे नाराज लांडगे ने स्वतंत्र उम्मीदवारी घोषित की। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ...