बांदा, जनवरी 27 -- बांदा। संवाददाता ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों में बाधक बने एक व्यक्ति की शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की है। कहा कि गांव का एक व्यक्ति आए दिन गाली-गलौज करता है। मारपीट की धमकी देता है। कहा कि गांव में कराए जा रहे कार्यों में कमीशन दो। प्रधान ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भदेहदू निवासी शांती देवी प्रधान ने शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव का जनसेवा केंद्र संचालक युवक आए दिन विकास कार्यों में रोड़ा अटका रहा है। वह कराए जा रहे निर्माण कार्यों में कमीशन मांगता है। गाली-गलौज करता है। जानमाल की धमकी देता है। पीड़ित प्रधान ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...