गंगापार, अक्टूबर 10 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के समहन गांव में कथित भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में कमी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के चार वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी गांव का विकास अधूरा है। समहन गांव के निवासी शिकायतकर्ता संजय कुमार मिश्र के अनुसार ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) की कथित मिलीभगत के कारण गांव में भ्रष्टाचार व्याप्त है और विकास के नाम पर स्थिति शून्य है। शिकायतकर्ता संजय कुमार मिश्र ने खंड विकास अधिकारी उरुवा को इस संबंध में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में गांव में सफाई कर्मचारियों के न आने और ग्राम पंचायत कार्यालय के अक्सर बंद रहने सहित अनेक कमियों का भी उल्लेख किया गया था। शिकायती पत्र दिए जाने के बावजूद अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई या जांच-पड़ताल एवं समस्...