रामपुर, अप्रैल 22 -- डीएम जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर से विभागों की मॉनिटरिंग करके यह सुनिश्चित कराएं कि प्रत्येक माह योजनाओं की प्रगति के आंकड़े निर्धारित पोर्टल पर फीड हो जाएं तथा फीडिंग के अभाव में यदि किसी विभाग की रैंकिंग में गिरावट आती है तो उसका उत्तरदायित्व भी निर्धारित किया जाए। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि जिन विकास खंडों में फैमिली आईडी का कार्य धीमी गति से चल रहा है, वे कार्य में प्रगति लाएं। विकास खंड स्वार व सैदनगर में फैमिली आईडी जारी करने में अच्छे प्रदर्शन पर डीएम ने संबंधित बीडीओ को प्रशस्ति पत्र दिए। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक व ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों...