एटा, अगस्त 5 -- ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के प्रति लारवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों पर वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। कार्य पूरा कराने के बाद ही वेतन भुगतान किया जाएगा। मंगलवार को डीपीआरओ डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि बीते दिन सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने जिले की कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। इसमें पंचायत घर, नाली, खड़ंजा आदि कई प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित निर्माण कार्य अधूरे मिले। इसे देखते हुए सीडीओ ने संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव अनिल कुमार, आशीष पटेल, योगेश कुमार एवं नरवेश कुमारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य पूरा न कराने तक जुलाई माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के प्रति लापरवाह संबंधित चारों पंचायत सचिवों का बीते माह जुलाई का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। इसके अला...