बेगुसराय, नवम्बर 15 -- बीहट। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत को भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह ने केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्य पर मुहर बताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने मोदी-नीतीश की जोड़ी को पसंद करते हुए मतदान किया है। श्रीसिंह ने कहा कि सूबे की जनता ने यह बता दिया है कि वे विकास की पक्षधर है। बेगूसराय में भी पांच सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत को कार्यकर्ताओं के परिश्रम तथा केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह की सूझबूझ और रणनीति का परिणाम बताते हुए कहा कि विकास की रफ्तार अब थमेगी नहीं। श्रीसिंह ने पटना में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े व संगठन मंत्री भीखूभाई दलसानिया से मिलकर जीत की बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...