बलिया, जुलाई 16 -- बलिया, संवाददाता। जिले के आठ पंचायतों में हुए विकास कार्यों के गुणवत्ता निरीक्षण के लिए नेशनल मानिटरिंग टीम जनपद में पहुंच गयी है। टीम ने बुधवार को हनुमानगंज ब्लॉक के पंचायतों में हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। नेशनल टीम के भ्रमण की जानकारी होते ही पंचायतों में मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराने वाले ठेकेदारों और जिम्मेदारों में अफरा-तफरी मच गई है। बताया जाता है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण विकास विभाग नई दिल्ली के द्वारा नेशनल लेबल मानीटर (एनएलएम) टीम गठित की गई है। यह टीम जिले में ग्रामीण विकास कार्यक्रमों जैसे मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वामित्व योजना आदि के तहत हुए विकास कार्यों को परखना है। शासन की ओर से टीम को जनपद के रेवती ब्लॉक के कुशहर, हड़िहांकला और छेरडीह, हनुमानग...