लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- मकसूदपुर। पसगवां ब्लाक क्षेत्र के एक गांव चक पिहानी में विकास कार्य न कराए जाने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने किसान संगठन के पदाधिकारियों की अगुवाई में गांव में धरना प्रदर्शन किया। स्थिति को भांपते हुए नायब तहसीलदार सर्वेश यादव धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन लेकर शीघ्र ही सभी बिंदुओं से जुड़ी मांगों पर कार्य कराए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को देकर धरना समाप्त कराया। ब्लाक की ग्राम पंचायत चक पिहानी में प्रधान द्वारा नाली ,खड़ंजा आदि न बनवाए जाने से आक्रोशित ग्रामीण राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला प्रभारी गुरुपेज सिंह सिद्धू के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन में बिजली विभाग द्वारा गांव में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि ,जल निगम द्वारा गांव मे डाली गई पाइप...