श्रावस्ती, मई 12 -- श्रावस्ती। सिरसिया विकास क्षेत्र के शंकरपुर गांव के लोगों ने गांव में विकास कार्य न होने पर प्रदर्शन कर विकास कार्य कराए जाने की मांग की। लोगों का कहना है कि बरसात के समय में रास्ते पर जल भराव की समस्या हो जाती है। कई बार प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की गई। लेकिन समधान नहीं हुआ। ग्रामीण दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि बरसात में जल निकासी की समस्या बनी रहती है। गांव के कुछ ऐसे रास्ते हैं जिस पर आरसीसी या इंटरलॉकिंग नहीं है। जिम्मेदार लोगों इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...