लखनऊ, दिसम्बर 30 -- जिला पंचायत के विकास कार्य ठप होने और सदस्यों के प्रस्ताव पर कोई कार्यवाही न होने के विरोध में मंगलवार को जिला पंचायत सदस्यों ने कैसरबाग स्थित जिला पंचायत कार्यालय प्रांगण में उपवास (भूख हड़ताल) किया। हाथों में तख्तियां लिए जिला पंचायत सदस्यों ने अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) के खिलाफ जमकार नारेबाजी की। मार्च निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उपवास पर बैठे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर यादव ने कहा कि तीन वर्ष का बजट पड़ा है। न कोई टेंडर हो रहा, न ही कोई विकास कार्य। सरकार से अपेक्षा है प्राथमिकता के आधार पर इस मामले में हस्तक्षेप करें और विकास कार्यों को शुरू कराएं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के चंद माह बचे हैं। हमारी भी जनता के प्रति कोई जवाबदेही है। क्षेत्र में नाला खुदा ...