चक्रधरपुर, नवम्बर 6 -- चक्रधरपुर । आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 68128/68127 टाटा चाकुलिया टाटा मेमू पैंसेंजर और ट्रेन नंबर 68093/68023 , ट्रेन नंबर 68024/68094 खड़गपुर झारग्राम पुरुलिया झारग्राम खड़गपुर मेमू पैंसेजर 4 नवंबर से 10 नवंबर तक रद्द रहेगी। आद्रा रेल मंडल के कुछ स्टेशनों में शुरु हुए नए परियोजनाओं को अंतिम रुप दिए जाने के कारण इन दो ट्रेनों को आगामी 10 नवंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...