चक्रधरपुर, अप्रैल 20 -- चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर टाटानगर से होकर आद्रा आसनसोल और झारग्राम धनबाद की ओर चलने वाली कई मेमू पैंसेजर 21 से 27 अप्रैल तक रद्द रहेगी। आगामी 27 अप्रैल तक टाटानगर से पैसंजर अथवा मेमू ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर (98046-68045) आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैंसेजर और ट्रेन नंबर 18019-18020 झारग्राम धनबाद झारग्राम एक्सप्रेस 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी। शार्ट टर्मिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें ट्रेन नंबर (68090-68089) आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू पैसेंजर 21 ,25 और 27 अप्रैल को विष्णुपुर तक ही जाएगी और विष्णुपुर से ही वापस रवाना होगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर (68056-68060) टाटानगर आसनसोल मेमू पैंसेजर 21 और 26 अप...